Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

फरार वांछित अपराधी को पकड़ा, 10 हजार का सिर पर था ईनाम

$
0
0

फरार वांछित अपराधी को पकड़ा, 10 हजार का सिर पर था ईनाम
वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो पिछले तीन सालों से पुलिस की आंखो में धूल झोंककर छुपा फिर रहा था और फरारी काट रहा था जिसके सिर पर दस हजार रूपए का ईनाम था । एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा पुलिस द्वारा ईनामी,फरार और जिन पर स्थाई वारंट है ऐसे अपराधियों पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत उक्त कार्यवाही को विशेष टीम ने अंजाम दिया और फरार चल रहे आरोपी किशनलाल उम्र 25 साल निवासी लसाडिया,कोटड़ी को गिरफ्तार किया है । सदर थाना प्रभारी पूरणमल के अनुसार प्रार्थी बाबूलाल निवासी कोदुकोटा ने 2020 अगस्त में आरोपी के विरुद्ध एक मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की आरोपी किशन और उसके चार अन्य साथी जीप में आए और प्रार्थी के भाई शंकर लाल का अपहरण कर ले गए और उसको बंधक बनाकर डंडों और लाठियो से मारपीट की जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड दिया था । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया तीन साल से किशन फरार चल रहा था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके ऊपर ईनाम घोषित किया और प्रयास करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles