
राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ गांव में स्वाधीनता दिवस पर गांव के भामाशाह अभिषेक टांक ने निशुल्क लाइब्रेरी की घोषणा की। टांक ने बताया कि इस लाइब्रेरी में कालेज, सरकारी नौकरी की तैयारी के बारे में सारी जानकारी मिलेगी । विदित रहे कि टांक की बहिन सुरभि टांक का भी इंडिगो एयरलाइंस में चयन हुआ वहीं दूसरी बहिन वर्षा टांक वर्तमान में ज्ञानगढ सरपंच है । टांक अपने जन्मदिन पर हर साल पौधारोपण, ब्लड डोनेट जैसे सामाजिक कार्यक्रम करते हैं