Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, समारोह में ज़िले की 41 प्रतिभा सम्मानित हुई

$
0
0

शाहपुरा@किशन वैष्णव)शाहपुरा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरूवार को प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रातः 9.15 बजे ध्वजारोहण किया।मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शेखावत ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ,एसपी राजेश कांवट,नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम सुनील पुनिया ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी , एनसीसी सीनियर छात्र, स्काउट गाईड की टुकडियों ने भाग लिया। समारोह में वीर माता माणिक्य काँवर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा परेड की प्रस्तुति दी गई तथा ज़िले की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थिओ द्वारा सामूहिक शारीरिक व्यायाम किया गया एवं आदर्श विद्या मंदिर द्वारा मंत्रोच्चार सहित सूर्य नमस्कार किया गया। कार्यक्रम में विधायक बैरवा,

ज़िला कलेक्टर शेखावत,न.प. सभापति सोनी , एस पी कंवाट,एडीएम पुनिया कुमार
ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक प्रस्तुतियां दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में आलोक विद्यालय , स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा इण्डियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियां ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कार्यक्रम में सभा सो संबोधित करते हुए कहा कि नवगठित ज़िले शाहपुरा को आने वाले समय में नई ऊँचाइया दिलाने के लिए ज़िला प्रशासन कार्यरत है | उन्होंने बताया कि 2047 तक भारत सरकार की मंशानुसार देश को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न जनकाल्यंकारी योजनाए चलाई जा रही है एवं रोज़गार के क्षेत्र में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जा रहे है।शेखावत ने आगामी समय में ज़िले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करने की बात कही जिस से ज़िले की अत्याधुनिक प्रगति सुनिश्चित की जा सके ।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने जिलेवासियो को देश को हर क्षेत्र में प्रथम बनाने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एसडीएम निर्मा विष्णोई,न.प.आयुक्त रामकिशोर सहित समस्त ज़िला स्तरीय अधिकारी
उपस्थित रहे।समारोह में ज़िले की 41 प्रतिभाओं को विधायक बैरवा , ज़िला कलेक्टर शेखावत , न.प. सभापति सोनी, एस पी कंवाट,एडीएम पुनिया कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles