Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कोटा मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क चाइल्ड केयर सेंटर की सौगात

$
0
0

इनरव्हील क्लब कोटा की अनूठी पहल,मेडिकल कॉलेज में क्रेश का शुभारंभ

कोटा। स्मार्ट हलचल/दूसरे के बच्चों को दिन में कुछ समय के लिए मां की ममता और प्यार देकर आप अपने अकेलेपन को दूर करने, कामकाजी महिलाओं को सम्बल देने के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा और इनरव्हील क्लब कोटा के संयुक्त प्रयास से अस्पताल परिसर में एक नया नि:शुल्क चाइल्ड केयर सेंटर “क्रश” का उद्घाटन किया गया। क्बल अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि इसका उद्घाटन न्यू मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना एवं डिस्ट्रिक चैयरमेन स्वाति गुप्ता के द्वारा किया गया ।इस मौके पर न्यू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीलेश जैन,डॉ विकास खंडेलिया डॉ. भंवर रनवा डॉ. मनोजित एवम क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

यह मिलेगी सुविधा
क्लब अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि यह केंद्र मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित है और यहाँ डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चों की देखभाल की जाएगी।वरिष्ट उपाध्यक्ष व मीडिया कॉडिनेटर निशा वेद ने बताया कि क्रेश में बच्चों के आयुवर्ग के हिसाब से रंग-बिरंगे खिलौने और मोटर गाडिम्यां, पढ़ने-लिखने के लिए नंबर चार्ट, नेम चार्ट, कुछ किताबें, पेंसिल आदि की व्यवस्था दी गई है ओर मां से दूर मां जैसा प्यार मिलेगा।

बच्चो को मिलेगा सुरक्षित वातावरण
प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने कहा कि “यह केंद्र हमारे कर्मचारियों को काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा, जबकि उनके बच्चे सुरक्षित और शैक्षणिक वातावरण में रहेंगे।” यहां केंद्र में 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जाएगी। यहाँ प्रशिक्षित शिक्षक और चाइल्ड केयर स्पेशलिस्ट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नियमित स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था है। यह पहल कोटा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आशा है कि इस तरह के और केंद्र शहर में खोले जाएंगे, जिससे कामकाजी माता-पिता को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर पीडीसी पुष्पा गुप्ता, रेनू पालीवाल,जोली गोयल रेनू अग्रवाल ,सचिव नीता जैन ,अंजली शर्मा ,अनीता गोयल, रश्मि अग्रवाल, मीता मोदी, जय श्री जालिया, वंदना कौल, प्रीति गौतम, दीपिका गोयल,रेखा सिंह, स्नेह गोयल आदि उपस्थित रही।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles