
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के आवरी माता चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों छात्रायें घायल हो गई जिन्हें मोके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। मामला शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है। थाने के आवरी माता चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर हादसे के बाद मोके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने पुलिस वाहन ओर निजी साधन से दोनों घायल छात्राओं को इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से दोनों घायल छात्राओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मीना पुत्री बद्री जाट निवासी मंगलपुरा अपनी सहेली निशा वैष्णव पिता रामपाल वैष्णव के साथ मंगलपुरा से स्कूटी पर मेहंदी क्लासेज जा रही थी। इसी दौरान आवरी माता मंदिर चौराहे पर उनकी स्कूटी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पहुंची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस डंपर को जप्त कर थाने लाई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।