Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कारिश देव बाबा के मेले की सुविधाओं एवं व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

$
0
0

 शशिकांत शर्मा
वैर ,स्मार्ट हलचल। गांव जहाज ग्राम पंचायत हथौड़ी तहसील वैर जिला भरतपुर राजस्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति कारिश देव बाबा का लक्खी मेला लगता है यह लगत भादौं पंचमी दिनांक 22.8.2024 से 26. 8 .2024 तक मेला आयोजित रहेगा। जिस मेले में कई प्रान्तों से एमपी , यूपी ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा ,तक के दूर दूर के श्रद्धालु अपनी मनते एवं दर्शन करने के लिए दूर-दूर से काफी देव बाबा के मंदिर पर आते हैं। समाज सेवी नरेश ने बताया कि व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।जिनका उपखंड अधिकारी वैर सचिन यादव को अवगत कराया गया। जिसमें नरेश ने बताया गया कि मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्था पूर्ण कार्रवाई जाने के लिए निम्न बिंदु, पुलिस जाप्ता 100 कांस्टेबल,50 महिलाएं कांस्टेबल, एवं बिजली की व्यवस्था जिसमें थ्री फेस 24 घंटे की उपलब्धता करवाई जाए। मेडिकल व्यवस्था, एवं रास्ता की साफ सफाई एवं जगह गढ्ढों को पूर्ण रूपेण सही करवाने की व्यवस्था पूर्ण करवाई जाए ।इस संबंध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।जिसमें आने जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि इस समय बरसात की मौसम में बरसात के समय यहां पर गड्ढे हो रहे। जहां तक कि यहां पर उराने पैर चलने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। यहां पानी भर जाने आने-जाने में व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के नरसी गोठिया ,राधेश्याम डीलर गांव ग्राम पंचायत हथौड़ी, हरवीर गोठिया ,जनक गोठिया ,राजेश गोठिया , आदि रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles