
ग्रामीणों के निजी सहयोग से कीचड़ को हटाया गया
आसींद / जबरकियां । क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के धोली ग्राम मे विकास के मामले में सरकार द्वारा बड़े-बडे़ दावे तो किए जाते है पर अधिकारियों की अपनी मनमानी और सुस्त रवैये के चलते सरकार द्वारा किए ये दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे है। धौली गांव में विकास के नाम पर विभाग द्वारा गलियों का निर्माण तो करा दिया पर उनमें पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने से नालियों का पानी ओवरफ्लो होने से सड़क पर फैल रहा है।कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड के दोनों ओर नाली नहीं होने से समस्या गहरा गई है। वहीं स्कुल से गांव में जाने वाली सड़क भीलो के मोहल्ले व कामडो और कुमावतों के मोहल्ले में वाहन चालक स्लीप होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कई निजी स्कूलो की बसे भी ग्राम में आती है। जगह जगह नालियों में गंदगी पसर रही है। चामुंडा माता मंदिर के पास किचड का ढेर लगा है।ऐसे में मंदिर आने वाले दर्शनार्थी परेशान होते है। जिससे ग्रामीणों के निजी सहयोग से कीचड़ हटवाया जा रहा है। काफी गंदगी फैल रही है। कीचड बारिश की वजह से बदबू मार रहा है। यहां रोड़ लाइट भी लंबे समय से बंद है। इनका भी ग्राम पंचायत द्वारा पैसा उठाया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कई जगह ऐसी है जहां लोगों को निकलना दुभर हो गया है। कीचड़ ज्यादा होने से महिलाएं, बच्चे एवं वृद्वजन फिसलकर गिर रहे है।