
बानसूर। स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम लोयती में गुरुवार को सुबह तेज बारिश के चलतें एक बिजली का पोल टूट कर धराशाई हो गया। गनीमत रहीं कि बडा हादसा टल गया। जिसके चलते पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित रहीं और ग्रामीणों को बिजली कटौती व जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजें तेज बारिश के चलते बिजली का पोल बीच सड़क पर गिर गया। हालांकि इस समय कोई राहगीर या बस पोल के पास नहीं थी जिसके चलतें बड़ा हादसा टल गया। इस समय स्कूल बसें आती हैं औंर स्कूल बस से कुछ कदम दूरी पर ही यह पोल गिरा। इसके साथ ही स्थानीय विद्यालयों में बच्चें इसी मार्ग से पैंदल स्कूल जातें। ऐसे में यह घटना बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का काम चल रहा है और ऐसे में यह पोल शिफ्ट होने हैं लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाहियों के चलते अभी तक पोल शिफ्टिंग का काम नहीं हुआ है औंर ना ही ऐसी दयनीय अवस्था में खड़े पोलो के रखरखाव का कार्य समय रहते विभाग द्वारा करवाया जा रहा हैं। पोल के गिरने से एक और जहां ग्रामीणों को दिन भर बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी। हालांकि विभाग के कार्मिकों ने व्यवधान कों हटाकर शाम तक विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से शुरू कर दी। तो वही ग्राम महनपुर के लोगों ने भी समय रहते पोल शिफ्टिंग की विधुत विभाग से मांग की हैं। पोल शिफ्टिंग के मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राकेश यादव ने बताया कि विद्युत विभाग को डिमांड नोटिस जमा करवा दिए हैं ऐसे में विद्युत विभाग जल्द हीं पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई करेंगा तो वही विद्युत विभाग के जेईएन अजीत यादव ने बताया कि पोल शिफ्टिंग का कार्य डिमांड नोटिस पेंडिंग होने से अटका हुआ हैं डिमांड जमा होते ही पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारी भले ही एक दूसरे पर बात को टाल रहे हो लेकिन ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। रास्ते में एक साइड सड़क का निर्माण हो रहा है जबकि दूसरी साइड बीच रास्ते खड़े पोल वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हैं।ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती हैं। अब देखना यह होगा कि अधिकारी कब तक आपसी समन्वय स्थापित कर से समस्या को हल कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करेंगें।