Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि से निचले इलाके हुए जलमग्न-मदन राठौड़

$
0
0

 संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को जल निकासी के दिए निर्देश *भाजपा की सरकार में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि

(हरिप्रसाद शर्मा)

जयपुर/स्मार्ट हलचल/भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के साथ आमजन से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। राठौड़ ने जिला कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्त के साथ भाजपा जिलाध्यक्षों को भी जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उचित प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में पाली, बूंदी, जैसलमेर, बाडमेर सहित अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए। कन्हीं कुछ कॉलोनियांे में पानी की समुचित निकासी नहीं होने के चलते संपूर्ण कॉलोनी में पानी भर गया, ऐसे में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पाली के संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए आपदा प्रबंधन टीम तैयार करने के साथ जोधपुर जाने वाली नहर में पानी निकासी के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार आपदा की इस घड़ी में नागरिकों के साथ हैं और प्रदेशवासियों की सुरक्षा भाजपा के लिए सर्वाेपरि है। ऐसे में जलभराव के स्थानों को चिन्हित कर पानी की निकासी के साथ आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट किया गया है। पाली सहित अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से अतिवृष्टि के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। ऐसे में राहत टीमों को क्षेत्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकालने और जरूरत के मुताबिक राशन या अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles