
दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/जैन मुनि युधिष्ठिर सागर महाराज बुधवार सुबह खेरली से विहार कर कठूमर पहुंचे। और आदिनाथ जैन मंदिर में भगवान जिनेन्द्र के दर्शन कर नगर की ओर विहार कर गये।
जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख ने बताया कि इससे पूर्व खेरली रोड पर जैन श्रद्धालुओं ने मुनि युधिष्ठिर सागर की आगवानी की और पाद प्रक्षालन किया। इस अवसर पर विजयपाल जैन,पारस जैन, महेन्द्र कुपासिया , लोकेश जैन, गुणमाला जैन, इन्द्रा जैन, रिंकी विमल जैन, सम्यक जैन, कैलाश जैन, संजय जैन, आदि मौजूद थे।