Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मेनाल झरने में गिरा युवक , दूसरे दिन भी नहीं मिला , एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम जुटी तलाश में

$
0
0

बिजौलिया ( विजयवर्गीय )

: स्मार्ट हलचल।मेनाल झरने में सोमवार को दोस्त के साथ घूमने आए एक युवक की पानी में बहकर 150 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई । मेनाल की खाई में गिरने के दूसरे दिन भी युवक की तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में भीलवाड़ा निवासी कन्हैयालाल बैरवा अपने दोस्त अक्षित धोबी के साथ मेनाल घूमने आया था । इस दौरान कन्हैया मेनाल झरने के पानी में बहने से 150 फिट गहरी खाई में गिर गया । हादसे के बाद प्रशासन ने सोमवार शाम 7 बजे तक युवक की तलाश की लेकिन युवक नहीं मिला । मंगलवार सुबह फिर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने युवक की तलाश शुरू की । गोताखोर पानी के अंदर बनी चट्टानों, झाड़ियों और पेड़ों के बीच युवक की तलाश करने पहुँचे लेकिन सफलता नहीं मिली । बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि युवक की तलाश जारी है , झरने के नीचे भँवर बनने से भी युवक की तलाश में समस्या आ रही है । झरने के तेज वेग के चलते खाई में घुँध है । मौके पर पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ़ की टीम तलाश कर रही है मंगलवार शाम तक भी युवक की लाश नही मिल पाई इसीलिए ऑपरेशन बुधवार सुबह पुनः शुरू किया जाएगा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles