
बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी -स्मार्ट हलचल/समीपस्थ ग्राम केसुंदा मां विंध्यवासिनी धाम स्थित श्री विन्ध्येश्वर महादेव के लिए जलमिंडी गांव से क्षेत्र में खुशहाली की कामना लेकर सैंकड़ों की संख्या में कावड़ यात्री पवित्र जल लेकर पहुंचे और उनका अभिषेक किया और श्री महादेव और मां विंध्यवासिनी की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कावड़ यात्रा में माता बहनों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।सभी कावड़ यात्रियों का मां विंध्यवासिनी मंदिर के सेवादारों ने स्वागत किया और सभी भक्तों को श्री विंध्येश्वर महादेव को भोग लगाकर भोजन कराया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी मुकेश मेनारिया ने बताया कि यहां भक्तों द्वारा मां के लिए अत्यंत श्रद्धा के साथ चुनर यात्राएं भी आ चुकी है और कावड़ यात्राएं भी आती है जिनके लिए सभी सेवादारों द्वारा सदैव सम्मान किया जाता है।