
महुआ । राकेश चंदेरिया
क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में, मानपुरा चारागाह में पर्यावरण संरक्षण के संदेश पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा और विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत मानपुरा सरपंच चंदा देवी ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने कहां की वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्य में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके प्रधान जितेंद्र मूंदडा ने कहा कि यह काम मिशन संरक्षण के तहत किया जाएगा आयोजन एफ.ई.एस.फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं पर्यावरण प्रेमी समाज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए महिलाओं ने रैली निकाली और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया ।कार्यक्रम में फेडरेशन सदस्य,वार्ड पंच,समूह की महिलाएं, वन विभाग के अधिकारी और एफ.ई. एस. संस्था के राज्य प्रबंधक शांतनु सिन्हा और टीम सदस्य मयूर कुमार,नरेंद्र सिंह,हर्षल, महिमा, प्रकाश,राजू राहुल अजय सामाजिक कार्यकर्ता सहित क्षेत्र की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।