
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के गुढा में पिछले दिनों हुई बारिश में एक गरीब परिवार का बारिश से कच्चा मकान ढह गया। मकान ढहने से परिवार के पास रहने के लिए अब जगह नहीं है। पीड़ित परिवार उसी घर में रहकर अपना गुजारा कर रहा है। मामला कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के गुढा का है। जहां दस दिन पहले हुई तेज बारिश में पूर्ण खान का कच्चा मकान गिर जानें से परिवार पर मुसीबत आ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। पुर्ण खान की तीन साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद उनकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रही है। उनके एक छोटा बेटा है। बारिश से कच्चा मकान गिर जानें से परिवार की हालात खराब है। पीड़ित परिवार ने विधायक देवीसिंह शेखावत,ग्राम पंचायत और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत सरपंच हरफूल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार का बारिश से कच्चा घर गिरने की सूचना अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। पटवारी से रिपोर्ट तैयार करवाकर उच्च अधिकारियो को भेजी जायेगी और प्रधानमंत्री आवास योजना में परिवार नाम भेजकर परिवार की मदद करने के प्रयास किए।