Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा बूढ़ा पुष्कर पहुंची ,तर्पण मार्जन किया

$
0
0

*विद्यालय में 100 से अधिक बड़े वृक्ष लगाए गए

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/गायत्री शक्ति पीठ द्वारा पाँच दिवसीय द्वादश पुष्कर अरण्य प्रदक्षिणा के चौथे दिन यात्रा बूढ़ा पुष्कर पहुँची ।भारी वर्षा के बावजूद यात्रियों में उत्साह था ।सभी यात्रियों को जगह जगह ठहराने की व्यवस्था की गई शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मजेवाला में कई पारियों में यज्ञ हुआ । मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह कडैल थे ।पद यात्रियों को एकत्रित कर यात्रा यज्ञ के पश्चात पुनः शुरू हुई। जो मझेवला से आसन कुंडिया, लोमस ऋषि आश्रम,( रोजड़ी माता आश्रम) पर यात्रियों ने सामूहिक जाप किया । वहां से देवनगर चित्रकूट धाम होते हुए यात्रा बूढ़ा पुष्कर पहुंचे। बूढ़ा पुष्कर में सरोवर की सफाई के बाद वेद पुराण तर्पण ऋषि तर्पण गायत्री तर्पण प्रकृति तर्पण साहब सिंह के तत्वावधान किया गया। भारी बारिश की वजह से पद यात्रियों को रात्रि विश्राम हेतु पुष्कर ठहराया गया ।यात्रा प्रातः बूढ़ा पुष्कर से ही प्रारंभ होगी । यात्रा का पूर्णाहुति यज्ञ रूद्र पुष्कर पर होगा। रथ यात्रा मझेवला से बैजनाथ धाम, होकरा, बस्सी, बवाल माता, रामदेवरा खुंडियास होती हुई बूढ़ा पुष्कर पहुंचे । शनिवार को विद्यालय में 100 से अधिक बड़े वृक्ष लगाए गए। बवाल माता, बस्सी में विद्यालयों में गोष्ठी केंद्रीय टोली द्वारा की गई। 27 यज्ञ टोलियां द्वारा 31 गांव में 110 ग्राम यज्ञ किए गए। रुद्राभिषेक नीलकंठ महादेव, गौमुख अजगंध महादेव तथा विष्णु यज्ञ राधा माधव मंदिर, लीला सेवड़ी तथा रामदेवरा खुंडियास में किए गए । पदयात्रा एवं रथ यात्रा रविवार को टोलियां की यात्रा ब्रह्म घाट पर दोपहर 2:00 बजे अमृताभिषेक महा आरती से पूर्ण होगी । जिसमें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत शिरकत करेंगे व ब्रह्म सरोवर का अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles