Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

विधायक रमेश खींची ने बड़का में एक करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

$
0
0

बड़का में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

 दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल/विधायक रमेश खींची ने शनिवार को एक करोड 10 लाख की लागत से बनने वाली बड़का से बड़ौदा मेव वाया दूसरा हेडा सड़क का शिलान्यास किया।इस मौके पर विधायक ने बड़का में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक रमेश खींची ने कहा कि कठूमर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था हेतु रिको इंडस्ट्रीज खोलना तथा बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 200 करोड़ की लागत से जावली में 220 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कठूमर में कन्या महाविद्यालय की घोषणा हो चुकी है।

इस मौके पर विधायक रमेश खींची ने करीब आधा दर्जन गांवो को बड़ौदा मेव से जोड़ने वाली एक करोड 10 लाख की सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने पांच पंचायतो के प्रत्येक गांव और ढाणी में विकास करने का भरोसा ग्राम वासियों को दिलाया
उल्लेखनीय है कि बड़का से बड़ौदा मेव सड़क की लंबे समय से मांग चली आ रही थी करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को बड़ौदा मेव जाने के लिए उबड खावड ग्रेवल सड़क का उपयोग करना पड़ता था लेकिन इस सड़क के बनने से आवागमन अब सरल एवं सुलभ हो जाएगा।
इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ एसडीएम, बीसीएमओ, लक्ष्मणगढ़, एक्सईएन पीडब्लूडी लक्ष्मणगढ़, पूर्व प्रधान संजय खींची, चेयरमैन शेर सिंह मीणा , गोपेश भारद्वाज, गुड्डू सरपंच, हरबीर सरपंच, वीरेंद्र चौधरी तिगरिया,विजेन्द्र चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, राजेश गुर्जर, मोहनलाल शर्मा, सतवीर, सियाराम चौधरी ठेकेदार, हैप्पी अवस्थी, सुमित सोनी, जगदीश शर्मा, लोकेश रानोता, समय सिंह सरपंच, सुकेश गुर्जर सरपंच, शाहिद सहित क्षेत्र के अनेक जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles