Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वराह घाट पर गन्दे की निकासी पर राठौड़ का आभार व्यक्त किया

$
0
0

* ⁠उपसभापति महर्षि ने भी राठौड़ के कराए गए कार्य की सराहना

(हरिप्रसाद शर्मा )

पुष्कर /अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर के प्रधान वराह घाट पर , कांग्रेस के कार्यकताओं ने सीवरेज के पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले के योगदान हेतु आरटीडी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी बस्ती स्थित वराह घाट पर बारिश के दौरान जल भराव के कारण लोग, स्थानीय निवासी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । लोगों की मांग पर आरटी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के प्रयासों से यह कार्य हुआ । बस्ती से नाला सीवरेज पंप तक बनाया गया। इस दौरान नगर परिषद के भाजपा के उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि ने भी धर्मेंद्र राठौड़ के कराए गए कार्य की सराहना की व आभार प्रकट किया ।
उस मौक़े पर मोनू राजपुरोहित,मनीष जाखेटीया , गणेश गुरु, नन्द पंवार,भरत नंदवानी, डॉक्टर प्रेम, सत्तू शर्मा व शशिकांत शर्मा, चंद्र प्रकाश तिवारी,रिशु तुंदवाल व क्षेत्र वासियों ने वर्षों की पानी भरने की समस्या का निदान कराने पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles