Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

पावटा/स्मार्ट हलचल/यातायात पुलिस ने शुक्रवार को रास्ट्रीय राज मार्ग पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करते हुए 32 चालान काटे। यातायात प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि गलत साइड से पार करने वाले वाहन, नो पार्किंग स्थल, हैलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, सीट बेल्ट, ओवरलोड वाहन, कागजातो के अभाव में वाहन चलाने सहित 32 वाहनो खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चौराहों को गलत साइड से पार करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बढऩे से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई सख्ती से की जा रही है।