Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शिक्षाविद डाॅ.नरूका एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित —

$
0
0

कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! स्मार्ट हलचल/टोंक शिक्षाविद डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका को जयपुर के इण्डियाना पैलेस में आयोजित विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में ग्रामीण शिक्षा में बच्चों के ड्राॅप ऑउट रेशो को कम करने,बालिका शिक्षा प्रोत्साहन,ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय पहचान दिलाने व शैक्षणिक नवाचारों के लिए एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड समारोह में बेस्ट प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर टाइटल से सम्मानित किया गया।
डाॅ. नरूका को यह सम्मान जानी मानी सिने अभिनेत्री ईशा देओल ने प्रदान किया। डाॅ.नरूका ने बधिर समुदाय के कलाकारों की कला उन्नयन के लिए डेफ आर्ट मूवमेंट फाउंडेशन की स्थापना भी की है जिससे बधिर कलाकारों की कला को निखारने व उनके काम को पहचान दिलाने में सफलता मिली है। डाॅ. नरूका ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप कई तरह के शैक्षणिक बदलाव व नवाचार किए है जिससे राहोली ग्राम के विद्यालयों में सकारात्मक शैक्षणिक परिणाम देखने को मिले हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles