Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मानवता ही मेरा धर्म –उपचार में विश्वास करता हूँ-विश्वास ,मेरे कार्य में जात पात आड़े नहीं आती

$
0
0

 सभी धर्मों के लोग आते

(हरिप्रसाद शर्मा )

रायपुर मारवाड़/ ब्यावर /स्मार्ट हलचल/ब्यावर जिले के अन्तर्गत रायपुर पंचायत समिति में ग्राम रायपुर मारवाड़ में हरिप्रसाद शर्मा ने श्रीमद्भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिनिधि के रूप में सैयद युसुफ विश्वास का सम्मान किया गया है ।मैं आपको यह बता दूँ कि सैयद युसुफ विश्वास द्वारा लकवा के मरीज़ों का निःशुल्क एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज करते हैं । यही नहीं वह किसी भी प्रकार के दर्द का निवारण भी वर्षों से करते आ रहे हैं ।यह एक ऐसी शख़्सियत ,जाना पहचाना सुप्रसिद्ध नाम विश्वास एक्यूप्रेशर है । जो हर मर्ज़ की इलाज करते हैं ।
विश्वास का पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा ने श्रीमद् भागवत सेवा समिति के प्रतिनिधि के रूप में प्रशस्ति पत्र स्मति चिन्ह देकर का सम्मान किया । एक सादे समारोह के आयोजन में विश्वास ने कहा कि मानवता मेरा ही धर्म है, मेरे यहां किसी धर्म , मज़हब का कोई व्यक्ति इलाज हेतु आता है , मेरा ध्येय व लक्ष्य रहता है कि मैं सबसे पहले उसे राहत पहुँचाऊँ , ठीक करूँ ।मेरे कार्य में जात पात आड़े नहीं आती है । नहीं मैं उसके जाति – धर्म के बारे में बात न करते हुए, उपचार में विश्वास करता हूँ। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि पाराशर कम्पयूटर के डायरेक्टर राजगोपाल पाराशर ने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि मैं करीब 10 वर्ष से अधिक समय से लगातार देख रहा हूँ यहां मरीज रोते हुए आते है हंसते हुए जाते है। यहां मरीज बिलकुल ठीक हुए है केन्द्र में उपस्थिति मरीजों में दूदू के घनश्याम शर्मा ने कहा कि मेरे कमर में दर्द करीब पांच वर्ष से था मैं यहां आने पर तुरन्त राहत मिली है। पत्रकार शर्मा ने भी इस बात का अनुभव किया है कि यहां मरीजों में चिकित्सक, राजनेता, व्यापारी, व्यवसायी आदि सभी एक एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार कराने हेतु आते है । उनको लाभ होता है,इस केन्द्र पर सैकड़ों मरीज प्रतिदिन उपचार करवाने आते है । सम्मान समारोह में उपस्थित मरीजों के अलावा विनोद शर्मा, घनश्याम वैष्णव, नौरत सैन, मोनु सोलंकी आदि थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles