Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

दरगाह प्रवेश पर प्रतिबंध में शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाएं है ख़ादिम की पत्नियां, चढ़ावे पर बवाल

$
0
0

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/पहाड़ी पर स्थित गाजी बाबा की दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर पिछले एक वर्ष से लगी रोक को लेकर मुस्लिम समाज की दो महिलाओं ने जहाजपुर पुलिस थाने में पहुंचकर दरगाह में महिलाओं को प्रवेश दिलाने की गुजारिश की थी वह दोनों ही ख़ादिम की पत्नियां हैं।

महिलाओं ने अपनी शिकायत कि थी की दरगाह कमेटी के कुछ सदस्यों ने पिछले एक साल से महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। दरगाह की दीवार पर एक बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर लिखा है, “औरतों का अंदर जाना सख्त मना है।” महिलाओं का कहना है कि यह प्रतिबंध उनके अधिकारों का हनन है और धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला निकल कर सामने आया कि थाने में शिकायत लेकर गई दोनों ही मुस्लिम महिलाएं ख़ादिम की पत्नियां हैं ओर दरगाह पर आने वाले चढ़ावे पर या दान-पेटी में आने वाले रकम को लेकर है गाजी विकास सोसायटी से नाराज़ हैं क्योंकि सोसायटी दरगाह पर आने वाले चढ़ावे की रकम से वहां पर विकास कार्य करती है लेकिन कुछ ख़ादिम इसे अपना अधिकार मानते है। इसी मामले को लेकर ख़ादिम उस्मान व असफाक की पत्नियां थाने शिकायत लेकर गई जबकि अन्य मुस्लिम महिलाओं को इस मामले को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

दरगाह के मुख्य ख़ादिम यूनुस मोहम्मद ने बयान दिया कि किसी महिला को दरगाह में जाने के लिए कमेटी द्वारा रोका नही जाता है महिलाएं दरगाह पर जाती है केवल यहां पर तख्ती लगी है।

कमेटी के सदर ने कहा बड़े आलिम, इमाम साहब ने मना किया – दरगाह कमेटी के सदर सैयद हुसैन अली ने बताया कि औरतों का अंदर जाना जायज नहीं है दरगाह परिसर में तो जा सकती है पर मुख्य स्थान में जाने की इजाजत नहीं है औरतों की बाकी नापाकी में हर वक्त कौन सा हाल रहता है औरतों को ही नहीं पुरुष भी मजार से साथ कदम दूर रहते हैं हमारे इमाम साहब भी मना करते हैं बड़े आलिम व इमाम साहब ने मना किया इसीलिए वहां लिखा हुआ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles