
भीलवाड़ा। 4 जुलाई को प्रतापनगर स्कूल के पीछे स्थित कैफे में घुसकर संचालक हर्षवर्धन सिंह पर चाकू से हमला करने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने चिरंजीव सिंह उर्फ गैलेक्सी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर 2 हजार रु का इनाम घोषित किया था । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की आरोपी अपने दो दोस्तो के साथ कैफे में गया था जहां शराब पीने से संचालक ने रोका तो आरोपी और उसके साथ तैश में आ गए और संचालक को जान से मारने की धमकी दी उसके बाद अगले दिन यह दोबारा शराब पीकर वहां पहुंचे और कैफे में घुसकर संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले । मुख्य आरोपी गैलेक्सी के ऊपर पुलिस ने 2000 का इनाम घोषित किया और गिरफ्तार कर लिया जो कई दिनों से उत्तराखंड में फरारी काट रहा था भीलवाड़ा आते ही पुलिस ने उसे पुराना बस स्टैंड से दबोच लिया । आरोपी के विरुद्ध पहले ही प्रतापनगर थाने में विभिन्न धाराओं में चार मामले दर्ज है ।