Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पार्षद ने नगर पालिका में आए फरियादी दंपत्ति के साथ मारपीट की चलाए लात घूसे, पालिका अध्यक्ष बने रहे मुक दर्शक

$
0
0

रायपुर । सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की रायपुर नगर पालिका में गुरुवार को एक पार्षद की दबंगई देखने को मिली जहां एक दंपत्ति के साथ पार्षद मुकेश कालबेलिया ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि लात और घुसो से मारपीट भी की वही इस पूरे घटना क्रम के बीच पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा कोई एक्शन लेने के बजाय मूक दर्शक बनकर देखते रहे । यहां आपको बता दे की दंपत्ति ने भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं ली थी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिस पर नगर पालिका ने दंपत्ति को नोटिस जारी किया । गुरुवार को जब फरियादी बद्री लाल बैरवा और उसकी पत्नी नोटिस का जवाब देने पालिका में आए तो वहां पार्षद ने अभद्रता करते हुए लात घुसे चलाकर दंपत्ति के साथ मारपीट की ओर बाहर निकाल दिया । इस माजरे को पालिका अध्यक्ष देखते रहे और उल्टा दंपत्ति को बाहर जाने के आदेश देते रहे फरियादी दंपत्ति मदद की गुहार लगाता रहा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles