Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना से सहाडा एवं रायपुर ब्लॉक के सभी गावों (मय गंगापुर शहर) में 26 जुलाई से 27 जुलाई तक नही मिलेगा पानी

$
0
0

चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना से सहाडा एवं रायपुर ब्लॉक के सभी गावों (मय गंगापुर शहर) में 26 जुलाई से 27 जुलाई
तक नही मिलेगा पानी

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/किश्नावतों की खेड़ी,पटेल नगर भीलवाड़ा, पम्प हॉउस से कारोई पम्प हॉउस तक की मेन ट्रांसफर पाइप लाइन गुरला तालाब में पेडेस्टलस पर डिस्टर्ब होकर लीकेज के चलते मरम्मत कार्य एवं पेडेस्टलस् पर आर.आर.सी. केपिंग कार्य किया गया परन्तु पेडेस्टलस पर डीआई पाईप लाइन डिस्टर्ब होकर पुनः लिकेज होने से प्रभावित डीआई पाईप्स को एम.एस. पाईप से बदलने का कार्य करने मे 2 दिन का समय और लगना संभावित है।
अधिाशाषी अभियंता, जन स्वा.अभि.विभाग परियोजना खण्ड-गंगापुर भीलवाडा राम राय सोमानी ने बताया कि सुवाणा ब्लॉक के पुर पम्प हॉउस सहित आगे के व सहाडा एवं रायपुर ब्लॉक के सभी गावों (मय गंगापुर शहर) में 26 जुलाई से 27 जुलाई तक चम्बल परियोजना से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles