Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ग्राम जहाज वासीयों ने उपखंड अधिकारी वैर को सौंपा ज्ञापन ,श्री करिस देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार में लगवाने की अपील

$
0
0

ग्राम जहाज वासीयों ने उपखंड अधिकारी वैर को सौंपा ज्ञापन :- श्री करिस देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार में लगवाने की अपील

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर श्री कारिस देव बाबा का मंदिर ग्राम जहाज में पोस्ट जहाज ग्राम पंचायत हाथौड़ी तहसील वैर जिला भरतपुर में स्थित है। कल समस्त ग्रामवासी जहाज में गोठिया परिवार की तरफ से श्री कारिस देव बाबा मंदिर को एवं जन्मभूमि मंदिर व शीतल कुंड को देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार में लगवाने की अपील की जाती है जिसकी 12 माह की आमदनी लगभग 5 करोड रुपए की है। राशि प्राप्त होती है जिसमें कई प्रान्तो से श्रद्धालु आते हैं जिसमें श्रद्धालुओं की व्यवस्था सही नहीं हो पाती है और समस्त बस्ती निवेदन करती है कि देव बाबा का मेला वर्ष में दो बार लगता है जिसकी आमदनी को देखते हुए मंदिर पर विवाद की स्थिति बनी रहती है ।जिसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी समस्त बस्ती निवेदन करती है। कि जो आए दिन मंदिर पर तनाव बना रहता है। जिसको देखते हुए समस्त बस्ती सहमति देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार को देती है। जिससे मंदिर पर आने वाले कई प्रांत जैसे यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, आदि से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े जिससे ग्राम के शांति व्यवस्था बनी रहे। समस्त बस्ती । फतेह सिंह सरपंच ,खूवीराम गोडिया, शेर सिंह, नरेश गुर्जर जहाज लक्ष्मण ,हेतराम ,हंसराम, कुंवर सिंह, दलपत सिंह, बाबू ,जनक सिंह, राजेश, रूपेंद्र, मानसिंह, भरोसी, हेतराम, भाग सिंह ,रामकरण, रामवीर सिंह, साहब सिंह, अजीत सिंह, अमर सिंह, शिवराम, राम सिंह ,राजाराम, जतन सिंह, हंसराज, रमन ,गिर्राज, आराम गुर्जर, नरसी, रूपेंद्र , शीशराम, सेवाराम ,कैलाश, मोहन, ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles