Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवजी को किया जलमग्न

$
0
0

पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवजी को किया जलमग्न।

चितौड़़गढ़।स्मार्ट हलचल/ श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर समिति द्वारा शिवजी का सहस्त्र धारा से जलाभिषेक कर भगवान शिवजी को जलमग्न किया गया।समिति के पवन जागा ने बताया कि क्षेत्र मे अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर देवाधिदेव भगवान महादेव का समिति द्वारा अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव का दुध, दही, शहद, शक्कर, घी से महाभिषेक किया। साथ ही जल के टेन्कर के द्वारा 5000 लीटर जल व 101 लीटर दूध से महादेव का सहस्त्र धारा से जलमग्न किया।
धर्मेश भारती के अनुसार सदर बाजार , गडिया महादेव जी शहर का यह प्राचीनतम मन्दिर होने के साथ ही विभिन्न धारणाएॅ मन्दिर के साथ जुडी हुई है, वर्षो पहले महादेव को जलमग्न किया जाता था जिससे क्षेत्र मे अच्छी बरसात होती थी विगत कई वर्षो से यह परम्परा बन्द हो गयी है जिसे समिति द्वारा पुनः जीवित किया है। साथ ही इस मन्दिर का गुप्त जल मार्ग लौहार मोहल्ला स्थित प्राचीन बावडी के साथ हैं। कई वर्षो पहले प्राचीन बावडी भरने के साथ ही गुप्त जल मार्ग द्वारा महादेव मंदिर मे जल आता था जिससे स्वतः महादेव जलमग्न हो जाते थे। कई वर्षो से अच्छी बारिश नही होने के कारण यह क्रिया बंद हो गयी है। जिससे पुनः जीवित करने का काम किया गया है। समिति द्वारा समय-समय पर मंदिर के जीर्ण शीर्ण व विभिन्न आयोजन समिति द्वारा आयोजित किये जावेगें।
इस दौरान विश्व हिन्दु परिषद् नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया, पंकज तिवारी, मनोज वैष्णव , मंदिर पूजारी बाबूलाल प्रजापत, रवि माली, अभियंता अनिल सुखवाल, गोपाल माली, विकास सेनी, मोनू गुर्जर, मनीष चांवला, अशोक बाफना, महावीर कीर, मनीष गुर्जर , लक्की शर्मा, भूपेश गंगवाल, बन्टी प्रजापत, कार्तिक वैष्णव, अभिषेक सेन, कुन्दन प्रजापत, अंश छीपा, प्रितम माली, सूरज माली, सत्यनारायण कुमावत, गोपाल कुमावत, पंकज जागा, मुकेश ओझा, मनीष , कन्हैयालाल कुमावत, हर्शित चतुर्वेदी, मुकेश चौबे, राजेश मोची, आदि मोहल्लेवासी व सदरबाजार व्यापारीगण उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles