Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला के बारे में बताया

$
0
0

सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला के बारे में बताया

सावन पर्व को लेकर गुरुदेव ने शिवलिंग की पूजा अर्चना की, सर्व समाज द्वारा विशाल कलाश यात्रा निकली

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/श्रीआनंद धाम पीठ वृंदावन के सदगुरु ऋतेश्वर महाराज का भीलवाड़ा प्रवास के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह सर्व समाज द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जो विभिन्न मार्गो से झूमते गाते हुए वापस ओरिका रिजॉर्ट पहुंची। दोपहर को एलटूसी एनपीएएस जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों को सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने सेमिनार में जीवन जीने की कला के बारे में बताया। जीवन के अंतिम समय तक भी सीखना है स्टूडेंट के रूप में बच्चों को डिप्रेशन तनाव से बचने के दिए नायाब मंत्र दिए। इस दोरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थिति रही। सावन के प्रथम सोमवार होने के कारण गुरुदेव ने ओरिका रिसोर्ट में ही शिवलिंग की पूजा, पंचामृत, केसर चंदन लगाकर पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ ही आरती भी की। शानदार आयोजन के लिए लढा परिवार का धन्यवाद भी दिया। भक्तों ने पूजा अर्चना करके गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कैलाश लढा, अशोक मुन्द्रड़ा, मुकेश बहेडिया, गौतम कोगटा, त्रिलोक सोमाणी, सुधीर सोनी, रोहित तिवारी, अन्तिम लढ़ा, अंकिता कोगटा लीला सोमानी मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles