Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

रंगदारी और अवैध वसूली के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल जप्त

$
0
0

भीलवाड़ा । थाना प्रतापनगर के रिको एरिया मे लेबर कांट्रेक्ट विवाद मे अवैध वसुली एवं रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने के प्रकरण मे वांछित 2 आरोपी गिरफतार हुए है । पुलिस ने इस घटना में शामिल देवराज सेन पिता रामपाल सेन निवासी सुभाष नगर व राकेश प्रजापत पिता भैरू लाल प्रजापत निवासी मलोला चौराहा को गिरफ्तार किया है । प्रकरण में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफतार हो चुके है वही 1 नाबालिग को निरूद्ध किया है। घटना मे प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल जब्त की है । पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश प्रजापत के विरूद्ध 10 से अधिक मामले दर्ज है और यह थाना प्रतापनगर का हिस्ट्रीषीटर है । जिला एस पी राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना प्रतापनगर के रिक्को क्षेत्र में दिनांक 29.04.2024 को हुई जानलेवा हमला की घटना की गम्भीरता को देखते हुए विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में श्यामसुन्दर विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त सदर जिला भीलवाड़ा के सुपरविजन में वारदात के शीघ्र खुलासे के उपरान्त प्रकरण मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया गया। दिनांक 29.04.2024 को प्रार्थी पन्नाराम पुत्र खेताराम जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं व मेरे साथी रिक्को 4 फेस माधव चैराया पर बनी प्याउ के पास बैठे थे अचानक दो स्कॉर्पियो काला रंग की बिना नम्बरी- एक सफेद रंग की कार नेक्सोन माधव चैराया पर आकर रुकी जिसमे से सत्यनारायण उर्फ सत्तु पुत्र रतन गुर्जर, गौरीशंकर पुत्र गोपी गुर्जर 8-10 अन्य व्यक्ति थे, जिनमें से एक के पास पिस्टल व अन्य के पास डण्डे, लोहे के पाईप व तलवारे थी। उक्त सभी द्वारा हम पर जान से मारने के लिए हमला कर दिया। मेरे व मेरे साथीयों के गम्भीर चोटे आई आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अवैध वसूली एवं रंगदारी के लिए दहशत फैलाना एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में देवराज सेन पिता रामपाल सेन निवासी सुभाषनगर व राकेष प्रजापत पिता भैरू लाल प्रजापत निवासी मालोला चैराया को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे अब तक कुल 11 आरोपी गिरफतार एवं 01 नाबालिग निरूद्व किया जा चुका है।

यह हुए पहले गिरफ्तार
1. सत्यनारायण उर्फ सत्तु गुर्जर पिता रतन लाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी कोली मोहल्ला पुर
2. सांवरमल गाडरी पिता भैरूलाल गाडरी उम्र 24 साल निवासी गाडरी मौहल्ला थाना पुर
3. ईश्वरचन्द आचार्य पिता सम्पत लाल आचार्य उम्र 21 साल निवासी सदर बाजार पुर
4. साजन पिता पप्पुलाल खटीक उम्र 20 साल निवासी चुंगी नाका के पास थाना पुर जिला भीलवाडा
5. नारू लाल बंजारा पिता दुर्गालाल बंजारा उम्र 33 साल निवासी कृषि उपज मण्डी के सामने थाना कोतवाली
6. सुरेष गुर्जर उर्फ सुर्या पिता घनष्याम गुर्जर उम्र 26 साल निवासी इंदिरा काॅलोनी विजयनगर
7. भोलु माली पिता भैरू लाल माली उम्र 30 साल निवासी मालियो का मोहल्ला पुर
8. कालु लाल पिता नन्दलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी सुरास थाना माण्डल जिला भीलवाडा
9. विधी से संघर्षरत एक किशोर निरूद्ध


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles