
बिजली कटौती हर हाल में बंद हो जनहित में सोमवार को करेंगे प्रदर्शन व मांग
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय घंटो बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनता काफी परेशान हो चुकी है जिसको लेकर किसान नेता सोहन लाल आंजना आम जन की भावनाओ का सम्मान करते हुए सोमवार को आम जनता को लेकर सुबह 10 बजे छोटी सादड़ी बिजली पावर हाउस पर और दोपहर 1 बजे निंबाहेड़ा बिजली विभाग के ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा और संबंधित स्थानीय अधिकारियों, उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से बात करेंगे वही आम जनता की परेशानी को दूर करने हेतु गांवो में रात्रि के समय किसी भी परिस्थिति में बिजली कटौती नहीं करने की मांग करेंगे,आंजना ने कहा की बारिश के दिनों में रात्रि में बिजली कटौती से जहरीले जीव जंतुओं के काटने का गरीबों को भय बना हुआ है,मच्छर काट रहे हैं,जनता अपनी वाजिब मांग बिजली कटौती बंद करने को लेकर खुद पंहुचे अधिकारियों से बात करने प्रदर्शन में और अपनी पीड़ा बताए समस्या समाधान के लिए,आंजना ने कहा की इस मांग को अधिकारी हल्के में नहीं ले जनता से बातचीत करने समय पर पंहूचे अन्यथा प्रदर्शन की समस्त जिम्मेदारी अधिकारियों की लापरवाही होगा।