Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

गैंगवार की साजिश में शामिल बदमाश महिला के भेष में गिरफ्तार,Criminals involved in gang war conspiracy

$
0
0

गैंगवार की साजिश में शामिल बदमाश महिला के भेष में गिरफ्तार

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भरतपुर राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में बंद भरतपुर के कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के आरोपियों के साथ मिलकर भरतपुर में गैंगवार के जरिये तीन लोगों की हत्या की साजिश में शामिल एक बदमाश को भरतपुर शहर के कंजौली लाइन इलाके से महिला के भेष में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते बताया कि थाना कोतवाली और डीएसटी टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश का नाम रोहित सिनसिनवार उर्फ रोहित हथैनी निवासी हथैनी हाल निवासी ई-32 रंजीत नगर के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज है। गैंगवार की इस साजिश के मामले में पुलिस अब तक बलराम उर्फ बल्लो, लोकेश, पंकजसिंह, जहांगीर उर्फ बाबू उर्फ डोरेमन, लोकेन्द्र उर्फ लौकी, शुभम, देवेन्द्र, रविन्द्र, आदित्य व राहुल को गिरफ्तार कर आरोपी बलराम उर्फ बल्लो के कब्जे से एक मोबाईल वीवो, लोकेश के कब्जे से एक मोबाईल रेडमी बरामद किया गया है तथा उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर में निरूद्ध पंकज सिंह के कब्जे से एक सिम व जहांगीर के कब्जे से एक सिम व एक मोबाईल सैमसंग कीपैड का बरामद कर चुकी है। महिला के भेष में छुपे बदमाश के बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई टीम में डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार, कोतवाली थानाधिकारी रामरूप मीना, रामवीर सिंह एएसआई साईबर सैल, ताराचन्द हैड कानि. डीएसटी, जगदीश कानि. डीएसटी, रतेश कानि. डीएसटी, गिरधारी कानि. डीएसटी, दशरथ कानि डीएसटी, कुमरपाल कानि डीएसटी, जगवीर सिंह कानि. डीएसटी, सत्यवीर सिंह कानि. डीएसटी, दिनेश कानि. चालक डीएसटी, सतीश कानि. कोतवाली, हरीओम कानि. कोतवाली, राजपाल कानि. कोतवाली, सुशील कुमार कानि कोतवाली, विश्वेन्द्र सिंह कानि. कोतवाली, नितिन सिंह कानि. साईबर सैल (विशेष भूमिका), कुंवरपाल कानि. डीएसटी (विशेष भूमिका) शामिल रहे।*


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles