Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पूर्वोत्तर रेलवे: चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी

$
0
0

पूर्वोत्तर रेलवे: चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी*

 शीतल निर्भीक
गोरखपुर, 18 जुलाई 2024: स्मार्ट हलचल/पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर गोण्डा स्टेशन से 19 किमी दूर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा मनकापुर जं0 स्टेशन पहुंचाया गया, जहां से विशेष ट्रेन से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। रेल यात्रियों के खानपान का समुचित प्रबंध किया गया है।

दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को रु. 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रु. 2.5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को रु. 50 हजार की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। दुर्घटना के कारणों की जांच हेतु उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है और रेल संचालन बहाल करने हेतु रेस्टोरेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इस दुर्घटना के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त किया गया है:

*निरस्तीकरण:*
1. 18 जुलाई 2024 को गोण्डा से चलने वाली 05094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी
2. 18 जुलाई 2024 को गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी
3. 19 जुलाई 2024 को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर सवारी गाड़ी
4. 19 जुलाई 2024 को 05375/05376 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल सवारी गाड़ी
5. 19 जुलाई 2024 को 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी
6. 19 जुलाई 2024 को 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी

*मार्ग परिवर्तन:*
1. 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते
2. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते
3. 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
4. 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
5. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
6. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते
7. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
8. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
9. 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
10. 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
11. 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते
12. 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते
13. 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
14. 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
15. 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते
16. 04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते
17. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते
18. 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
19. 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
20. 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
21. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते
22. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते

इस आशय की जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles