
Major railway accident in Gonda, Uttar Pradesh
चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, चार यात्रियों की मौत, दर्जनों गम्भीर रूप से घायल
शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए हैं। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है और दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा गोंडा स्टेशन के आगे मोतीगंज क्षेत्र में हुआ। ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे, जिनमें से पांच पलट गए। एक डिब्बा काफी दूर जाकर पलटा है। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं और जिले की सारी एंबुलेंस घटनास्थल पर बुलाई गई हैं।
इस हादसे की जानकारी होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
घटना पौने तीन बजे के करीब हुई और ट्रेन गोंडा से चलने के दस मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोका गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये, और साधारण रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और 15653 गुवाहाटी से वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के कारण गोरखपुर स्टेशन पर अपनों के इंतजार में पहुंचे लोगों में भी अफरातफरी मच गई है। राहत कार्य जारी है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह व जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।