Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

भरतपुर में NSUI कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की:CM जनसुनवाई केंद्र जाने से पुलिस ने रोका, छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर देना चाहते थे ज्ञापन

$
0
0

भरतपुर में NSUI कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की:CM जनसुनवाई केंद्र जाने से पुलिस ने रोका, छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर देना चाहते थे ज्ञापन

 शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भरतपुर राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की माँग को लेकर बुधवार को भरतपुर में कलेक्ट्रेट से रैली निकाल कर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर ज्ञापन देने पहुचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के ओएसडी को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जनसुनवाई केंद्र में घुसने से रोक दिया। पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में कार्यकर्ता केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में मौके पर पहुंचे उपखण्डाधिकारी रवि कुमार ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर समझाइश कर धरना समाप्त कराया। इस दौरान जनसुनवाई केंद्र के सामने मथुरा गेट थाना पुलिस, क्यूआरटी व पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वीकेश फौजदार और ईकाई अध्यक्ष सात्यकी देशवाल के नेतृत्व में पुष्पेंद्र गुर्जर बन्नो, विश्राम महतोली, पुष्पेन्द्र गोठरा, नरेन्द्र देशवाल, टीकाराम, मुकेश तो गोठिया, जय सोलंकी, उपेन्द्र चंदेला, विवेक देशवाल, शुभम अवार, नदीम मलीक, अभिषेक चांदवारी, प्रवीन देशवाल, मनीष फौजदार, अक्कू सांतरूक, योगेश जांगिड़, धोनी देशवाल, योगेश देशवाल, मनीष ठाकुर, सोनू राना, हर्ष राजपूत, जतिन, निखिल पचौरी, अर्जुन चाहर, लखन फौजदार, जुगनू चौधरी, राहुल, भूदेव, मुनेश, मौलू, हेमन्त सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles