
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सुभाष नगर डिस्पेंसरी के सामने स्थित गायत्री मंदिर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया । जहां गायत्री मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर चोरों द्वारा दानपात्र में रखी करीब 20 हजार की नगदी को चुरा लिया गया और घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी परिवार को सुबह मंदिर पहुंचने के बाद लगी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर सुभाष नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मंदिर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी मंजू देवी ने कहा कि सुभाष नगर डिस्पेंसरी के सामने पार्क में स्थित गायत्री मंदिर में बुधवार सुबह जब हम ताला खोलने के लिए आए तब अंदर देखा कि मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ था और ताला तोड़ा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था अज्ञात चोरों ने दानपात्र में रखी करीब 20 हजार की नगदी को चुरा ली और भाग गए। इसकी सूचना हमने मंदिर कमेटी और पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली ।