Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

स्कूल परिषर में 1051 पौधे लगाए

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगलवार को ग्राम पंचायत गुवारड़ी सुवाणा में पी.ई.ई.ओ.राजेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गुवारड़ी में पंचायत भवन के सामने सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण महोत्सव मनाया गया।जिसमें लगभग 1051 पौधें विद्यालय के विधार्थियों,शिक्षको,जनप्रतिनिधियों,ग्रामवासियों द्वारा पौधे रोपे गये।जिसमें
छायादार व फलदार व सभी तरह के पौधें रोपे गये।ग्राम पंचायत स्तरीय वृक्षारोपण
महाअभियान में विधायक प्रतिनिधि अमरसिंह पुरावत,सरपंच मायादेवी,उपसरपंचचेनसुख कुम्हार समाजसेवी छगनलाल बाहरठ,नाहरसिंह पुरावत,धनसिंह पुरावत,छोटु गुर्जर,किशन गुर्जर,देबी लाल गुर्जर,बंटी गुर्जर,श्रीराम नगर व गुवारड़ी स्कुल के स्टाफ व छात्र-छात्राएं,बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह राणावत ने सभी को पौधे बड़े होकर पेड़ बनने तक सार सम्भाल करने का आग्रह किया।ग्राम पंचायत सचिव व सभी पंचायत स्तरीय कर्मचारी व अधिकारियों ने भी इस समारोह में पौधा रोपण किया।वृक्षारोपण समारोह का संचालन व आयोजन अशोक व्यास नें उत्साहवर्धन करते हुए किया।
.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles