Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर महिला यात्री ने बच्ची को दिया जन्म,आरपीएफ ने की मदद

$
0
0

(मदन मोहन गर्ग)

गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/सोमवार 15 जुलाई को गाड़ी संख्या 19110 मथुरा रतलाम पैसेंजर समय 08.37 बजे गंगापुरसिटी स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 02 पर आगमन के समय कोच नम्बर 13889 में एक महिला यात्री के प्रसव पीड़ा होने पर महिला यात्री (नर्स) के द्वारा डिलीवरी करवायी गई उक्त महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सूचना पर रेलवे चिकित्सालय गंगापुरसिटी से नर्सिंग स्टाफ धनबाई मीना पंहुची फिर रेलवे से महिला बच्ची को सिविल अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ के विक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला यात्री नैना पत्नी विक्रम उम्र 22 बर्ष जाति हरिजन निवासी गांव खंडीप पुलिस थाना बजीरपुर जिला गंगापुरसिटी टिकिट नम्बर एएलबी 56673183 खंडीप से गंगापुरसिटी की यात्रा अपने पति के साथ कर रही थी इस कारण गाड़ी को अधिक समय स्टेशन पर रुकवाया गया इसके बाद 09.00 बजे गाड़ी अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस दौरान आरपीएफ उप निरीक्षक अशोक मीणा सहायक उप निरीक्षक दिलसुख व प्रधान आरक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा उक्त महिला यात्री की प्रसव के दौरान मदद की गई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles