Developed India Sankalp Yatra मुकेश माहेश्वरी लाडपुरा(।स्मार्ट हलचल/विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 जनवरी को लाडपुरा ग्राम पंचायत में आयेगी। ग्राम विकास अधिकारी रती राम मीणा ने बताया कि इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल मौजूद रहेंगे।
The post विकसित भारत संकल्प यात्रा दो को लाडपुरा में,Developed India Sankalp Yatra appeared first on Smart Halchal.