
स्मार्ट हलचल। कोटड़ी/सरकार के सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्लॉक की राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय ढ़ोकलिया में पोधरोपण कार्यक्रम भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना शर्मा ने सरकार के द्वारा दिए लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन देते हुए बालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रार्थना सभा, शनिवारीय कार्यक्रम के अलावा गतिविधियां आयोजित कर पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का संदा दिया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान प्रभारी सुलोचना वैष्णव ने लक्ष्य व उसको पूरा करने की रूप रेखा पर प्रका डाला तथा बालकों को एक-एक पोघा लगाने के साथ ही बउ करने का संकल्प भी दिलाया। शुभारंभ के दौरान विद्यालय के अध्यापक छोटू मंसृरी सहित विद्यालय स्टाफ तथा बालक-बालिकाएं उपस्थित थे।