
कैफे संचालक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested for assaulting café owner
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल।शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर के कैफे संचालक के साथ नशे की हालत में तोड़फोड़ करने और मारपीट करने के मामले में थाना सुभाष नगर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से अनुसंधान कर आरोपी शेरू माली व विनोद सिंह की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार किया।आरोपी शराब के नशे में होकर कैफे में जबरन घुस गए और सामान के साथ तोड़फोड़ की , कैफे मालिक के पुत्र पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए ।थाना अधिकारी सुभाष नगर शिवराज गुर्जर, सतीश कुमार, निहार, ओमसिंह ,सत्यपाल पुलिस टीम ने शेरू माली पिता लादूराम माली, विनोद सिंह पिता भंवर सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमे चल रहे हैं।