Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पेड़-पौधो के बिना सृष्टि की कोई कल्पना नही की जा सकती हैं

$
0
0

पेड़-पौधो के बिना सृष्टि की कोई कल्पना नही की जा सकती हैं।

There is no imagination of the world without trees and plants

विधायक ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

लुकमान शाह

थांवला।स्मार्ट हलचल/रविवार को निकटवर्ती ग्राम लुनियास में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रामावत के जन्मदिन पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ।ग्राम पंचायत थाटा एवं सूदवाड़ पंचायत समिति भैरून्दा में हरित क्रांति राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजयसिंह किलक ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ गांव के श्मशान घाट में 51 पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया। इस मौके पर विधायक किलक ने कहा कि पेड़ मनुष्यों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें फिट और खुश रखने में मदद करते हैं। हमें खुद पर उपकार करने के लिए पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए। पेड़-पौधो के बिना सृष्टि की कोई कल्पना नही की जा सकती हैं। इस दौरान प्रधान जसवंत सिंह थाटा, बीडीओ दिशी शर्मा, बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र चौधरी, मोतीराम गौरा, चेनाराम भींचर, रामनिवास घासल, राजेंद्र रामावत, सरपंच नाथूराम वैष्णव, कैलाश मेघवाल, जेईएन रामुराम मीणा, वीडीओ महेश दाधीच, पटवारी सुनीता सारण, हनुमान पुनिया, मुकेश गोदारा, मंगाराम थारोल, आशीष बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles