Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वैर में सीताराम जी मन्दिर से निकली जाएगी भव्य शोभा रथयात्रा , में भगवान करेंगे कस्बे में भ्रमण

$
0
0

वैर में सीताराम जी मन्दिर से निकली जाएगी भव्य शोभा रथयात्रा , में भगवान करेंगे कस्बे में भ्रमण


शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल|भरतपुर कस्वा वैर लघुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर में सीताराम जी महाराज की रथयात्रा 7 जुलाई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, सीताराम महाराज को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।आपको बता दें कि सीताराम जी महाराज की रथयात्रा रियासत काल से ही निकाली जाती रही है। भगवान सीताराम जी महाराज की रथयात्रा पूर्व में लकड़ी के रथ में भगवान को सिंहासन पर विराजमान कर एवं लकड़ी के रथ को वर्तो यानि मोटे रस्सों से रथ में बांध कर श्रृद्धालुओं द्वारा खींचा जाता था। एवं रथ को सांगर्री से रोका जाता था।इस प्रकार से भगवान श्री सीताराम जी महाराज को नगर भ्रमण कराया जाता था। श्रृद्धालुओं में भगवान सीताराम जी महाराज की रथयात्रा को देखने एवं दर्शन करने व रथ को अपने हाथों से पकड़ कर खींचने , तथा नवजात शिशुओं को रथ के नीचे से निकालने तथा भगवान को भोग प्रसादी लगाने का भारी उत्साह रहता है। लेकिन आज रथयात्रा निकाल़ने में परिवर्तन हो गया है। अब भगवान श्री सीताराम महाराज को रथ में आरुढ कर टैक्टर श्री ट्राली में रखकर नगर भ्रमण कराया जाता है। टैक्टर को आगे से प्रतीकात्मक रूप से रस्सों से बांध कर श्रृद्धालुओं द्वारा खींचा जाता है इस बार रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। यह यात्रा गोपाल जी के मंदिर, मुख्य बाजार, चांदनी चौक, पुराना थाना, जैन मंदिर, विचपुरी पट्टी बयाना गेट, नया बस स्टैंड भुसावर गेट होते हुए अपने स्थान पर वापस प्रस्थान करेगे।जिसकी तैयारी मन्दिर प्रांगण में जोर-शोर से चल रही है। सीताराम जी महाराज की रथयात्रा मन्दिर प्रांगण में प्रारम्भ हो कर कस्बा के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंचेगी। जिसकी तैयारियों का काम अन्तिम चरण में चल रहा है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles