
रोहित सोनी
आसींद । आसींद के बीएसएनएल टावर के बाहर आधार धारकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने आरोप लगाते हुए कहा की 150-150 रुपये लेने के बावजूद भी 10 दिन से रोजाना आधार धारकों को चक्कर लगाने पड़ रहे है रोजाना तहसील सहित आसपास के गांवों से ग्रामीण आधार सुधार के लिए बीएसएनएल कार्यालय आते हैं फिर भी सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बावजूद भी नंबर नहीं आता है। प्रदर्शनकारियों ने गेट के बाहर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि बीएसएनएल कर्मचारी उनसे अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। वही आसींद मुख्यालय पर एकमात्र आधार शुद्धिकरण का है केंद्र जिसको लेकर महिलाओं का कहना है कि सुबह 5:00 बजे से यहां बैठे हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीण पूरणमल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 15 किलोमीटर दूर से महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से सुबह 5:00 बजे आ जाती है लेकिन आधार शुद्धिकरण के लिए कर्मचारी टालम टोल करते रहते है। वही आधार शुद्धिकरण करने आए ग्रामीणों और महिलाओं ने तहसीलदार भंवरलाल सेन को ज्ञापन सोपा एवं आधार सेंटर और खोलने की मांग की है।