Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

रूस क्यों जा रहे पीएम मोदी,यात्रा से अहम संदेश निकलेंगे : वरिष्ठ रूसी राजनयिक

$
0
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते मास्को जाने वाले हैं। उनकी इस यात्रा से कई अहम संदेश निकलेंगे और दोनों देशों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। ये बात संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने सोमवार को कही। इस महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,”रूस लंबे समय से भारत का मित्र देश रहा है। भारत के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी है।” उन्होंने कहा, “दोनों देश अहम मुद्दों पर ठोस बातचीत करेंगे” और “इससे गंभीर संदेश निकलेंगे, संयुक्त दस्तावेज के रूप में।” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रूस-भारत संबंध और भी बेहतर होंगे।”

रूस के वरिष्ठ राजनयिक ने क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने सोमवार को कहा था, “भारत के साथ हमारे विशेष विशेषाधिकार और रणनीतिक साझेदारी के संबंध हैं। भारत रूस का पुराना मित्र है। हम कई क्षेत्रों में सहयोग करते हैं और मुझे लगता है कि यह उन सभी मुद्दों पर एक ठोस बातचीत होगी, जिन पर हमारे देश सहयोग करते हैं।”

रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा, “यूक्रेन का संकट एक दिन में हल नहीं हो सकता।”

अफगानिस्तान के साथ सोमवार को दोहा में शुरू हुई संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित वार्ता के बारे में उन्होंने कहा कि यह “उपयोगी” थी, लेकिन इसके परिणाम को लेकर संशय है।

उन्होंने कहा, “हर कोई अफगानिस्तान के लिए अच्छा चाहता है, लेकिन इसे कैसे करना है, इसका रोडमैप हर देश में अलग-अलग है और मुश्किलें छोटी-छोटी बातों में ही छिपी हैं।”


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles