Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वीडियोकोच बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ड्राइवर व खलासी ने बस से कूदकर बचाई जान

$
0
0

वीडियोकोच बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ड्राइवर व खलासी ने बस से कूदकर बचाई जान

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर में सोमवार देर रात पालरा चौराहा के पास एक वीडियोकोच बस में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बस की पिछली सीट में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से उतरकर खुद को बचाया। फायर ब्रिगेड दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आदर्श नगर थाने के एएसआई भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। गुजरात नंबर की यह बस सवारियों को लेने परबतपुरा चौराहे की तरफ जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस जीजे-06 ए जेड- 4449 के पिछले हिस्से में पालरा चौराहे के पास आग लग गई। धुएं से ड्राइवर-कंडक्टर ने खतरा भांप लिया और समय रहते बस रोककर उतर गए। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। बस में आग की खबर से हाईवे पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles