Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कठूमर में शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों ने भुगतान को लेकर एसडीएम को सौपा पत्र

$
0
0

कठूमर में शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों ने भुगतान को लेकर एसडीएम को सौपा पत्र,Urban employment guarantee scheme in Kathumar


 दिनेश लेखी

कठूमर।स्मार्ट हलचल/कठूमर नगर पालिका के इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मस्टरोल में कार्य करने वाले श्रमिकों ने सोमवार को भुगतान कराने को लेकर एसडीएम सुखाराम पिंडेल को पत्र सौपा।
महिला श्रमिक बसंती देवी ने बताया की शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत नगर पालिका कठूमर के परिक्षेत्र में कई मास्टरों में कार्य किया लेकिन उनका भुगतान हमें आज तक प्राप्त नहीं हुआ नगरपालिका से श्रमिको का मार्च 2024 से अब तक भुगतान नही हुआ है।
इस बारे में श्रमिकों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियो से सम्पर्क किया तो बार बार झूठ बोलते है कि आपका ट्रेजरी में बिल बनाकर भिजवा दिया है लेकिन ट्रेजरी ऑफिस में मिले तो वहां कोई बिल नहीं पहुंचा।

इधर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार सोनी से बात की तो बताया कि अभी नई नगर पालिका बनी है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों से कार्य करवाने की कार्यकारी एजेंसी नगर पालिका खेरली है। और श्रमिकों का भुगतान कठूमर नगर पालिका से होना है। लेकिन बजट के अभाव में अभी भुगतान नहीं हो पाया है। सरकार से बजट मिलते ही श्रमिकों का भुगतान खातों में कर दिया जाएगा

इस मौके पर मिथलेश, अल्का
बसंती, गुडिया, विमला देवी आदि महिला श्रमिक मौजूद थी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles