
500 पौधे लगाकर की अभियान की शुरुआत
-ग्रीन नाहरगढ़ एवं विकास संस्थान का पौधारोपण अभियान शुरु
आदित्य सोनी
नाहरगढ़। 30 जून। स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ क्षेत्र में ग्रीन कवर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन नाहरगढ़ एवं विकास संस्थान की टीम द्वारा रविवार को बड़े स्तर पर पौधारोपण की शुरुआत की गई। तथा ग्रीन पार्क में डेंस फॉरेस्ट बनाने के लिए नीम करंज और शीशम के 500 से अधिक पौधे रोपे गए। इस अवसर पर नवनियुक्त क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपिका चारण ने पौधारोपण कर की। इस अवसर पर संस्थान के सचिव राधेश्याम जिंदल ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान की बैठक 12 जुलाई को होगी। इसमें 14 जुलाई को पर्यावरण जागरूकता रैली निकालने का रोड मैप तैयार किया जावेगा। संस्थान के अध्यक्ष रूपनारायण नगर ने बताया कि संस्थान के 14 जुलाई कोकस्बे के मुख्य मार्ग से रैली निकालकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जाएगा इसमें कस्बे के सभी सामाजिक और गैर सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को जोड़कर रेली निकाली जावेगी। पोधारोपण प्रभारी रामबाबू नागर और संस्थान के उपाध्यक्ष अखिलेश मंगल ने बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा ग्रीन पार्क के पिछले हिस्से में 5000 पौधे लगाए जाएंगे जिसकी तैयारियां चल रही है। वन विभाग के क्लोजर में तार फेंसिंग कर पौधे लगाने के गड्ढे किए जा रहे हैं बैठक में संस्थान के रामेश्वर प्रसाद गर्ग, चंद्र प्रकाश नागर, राकेश सिंघंल, कैलास नारायण नागर, जितेंद्र जिंदल,नन्द किशोर नागर, चंद्रेश मंगल, रामबाबू नागर, देवेंद्र सिंघल, जुगल किशोर मंगल, हैदर अली, रामनिवास निगर, राजेंद्र नागर, नितिन सोनी, अनिल नागर, नेमीचंद नागर, भरत बिलोनिया, हेमराज नागर उमरदा गिरिराज प्रसाद नागर, नरेंद्र नागर धन्नालाल नागर, बृजमोहन नागर, पारस जिंदल, भुवनेश जिंदल, महेंद्र नागर, बृजेश बंसल, हंसराज नागर उपस्थित थे