
डेगाना विधानसभा क्षेत्र की स्कूलों में में 5 करोड़ 20 लाख की लागत से बनेंगे 45 कमरें
विधायक अजयसिंह किलक की अनुशंसा पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिली वित्तीय स्वीकृति
लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/शनिवार को डेगाना विधानसभा क्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में 5 करोड़ 20 लाख 68 हजार की लागत से बनने वाले 45 कमरों की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई हैं। विधायक अजयसिंह किलक की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने यह मंजूरी दी हैं। विधायक किलक के निजी सचिव रूपाराम कुमावत ने बताया कि राउमावि सारसंडा में 47.10 लाख की लागत से 4 कमरें, आच्छोजाई में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें, तिलानेश में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें के लिए, मोगास में 33.43 की लागत से 3 कमरें, गोनरडा में 15.93 की लागत से 2 कमरें, चांदारूण में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें, आंतरोली के अलवास में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें, पुनास में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें, टेहला के गुढ़ा जगमालोता में 22.85 लाख की लागत से 2 कमरें, बाड़ीघाटी में 29.88 की लागत से 2 कमरें, कोड के नृसिंह बासनी में 47.10 लाख की लागत से 4 कमरें, लाडपुरा में 47.10 लाख की लागत से 4 कमरें, गोल में 47.10 की लागत से 4 कमरें, ढाणीपुरा के राताढूंढा में 33.43 लाख की लागत से 3 कमरें एवं लुनियास में 15.93 की लागत से 2 कमरें बनाएं जाएंगे। स्कूलों में कमरों के निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक किलक का आभार व्यक्त किया हैं।