
सीएम भजन लाल शर्मा एवं राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर की क़ानूनी कार्यवाही की मांग
दोषियों पर कानूनी कार्यवाही एवं पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग
उदयपुर:स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) विजय जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हाल ही में बने राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी को पत्र भेजकर क़ानूनी कार्यवाही कराने का आग्रह किया। जोशी ने बताया कि जैसा की विगत 2 दिन पूर्व डुंगरपुर जिला मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र प्रथम व्यास पिता दीपेन व्यास निवासी पत्रकार कॉलोनी के द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व उसी के कॉलेज के कुछ सीनियर छात्रों द्वारा एक रैगिंग से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमे 48 डिग्री तापमान में लगभग 350 उठक बैठक करवाते हुए पीड़ित प्रथम व्यास के साथ अमानवीय कृत्य किया है, इस कृत्य से प्रथम व्यास की तबियत खराब होने से उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाया है। इस कृत्य से पीड़ित के लिवर एवं किडनी में इंफेक्शन हो गया है एवं डायलिसिस की नोबत आ गई। सीएम एवं पूर्व न्यायाधीश से निवेदन किया गया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्रों पर क़ानूनी कार्यवाही करवाने का आदेश निकलवाए, जिससे भविष्य में हमारे देश में प्रतिबन्ध कृत्यों की पुनरावृति ना हो।