Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जल संकट से जूझ रही आम जनता, पीपा बजाकर जताया विरोध, जलदाय विभाग के अधिकारियों का किया घेराव

$
0
0

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों के नेतृत्व में आमजन ने पीपा बजाकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनोज पालीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जलदाय विभाग ऑफिस पहुंचे और यहां पीपा बजाकर अधिकारियों का घेराव किया।कांग्रेस नेता पालीवाल ने बताया- पिछले लंबे समय से शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। विभाग को कई बार की शिकायत भी की लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पेयजल सप्लाई निश्चित समय और तारीख पर की जानी चाहिए लेकिन विभाग द्वारा समाधान की बजाय बिजली कटौती को कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। कई बार सूचित करने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया है। पीने के पानी के साथ ही दूषित पानी भी कई लीकेज के कारण पाइपलाइन में आ जाता है। इस संबंध में भी शिकायत की गई लेकिन उसका भी अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। शहर के अधिकांश हेड पंप और ट्यूबवैल खराब हो चुके हैं लेकिन रिपेयर तक नहीं करवाया जा रहा है। हमारी विभाग के अधिकारी से मांग है कि समय रहते समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाए वरना लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने बताया शहर में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। विभाग शुद्ध और पीने योग्य पानी की सप्लाई नियमित समय पर नहीं कर पा रहा है। बार-बार अधिकारियों का अवगत कराने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ है। यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे जिन्होंने खाली पीपे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles