Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

राष्ट्रीय लेवल खिलाड़ी दुर्गा कुमावत का सम्मान

$
0
0

शाहपुरा पेसवानी

शाहपुरा जिले के छोटे से गांव सूरजपुरा की बेटी दुर्गा कुमावत ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में 300 किलो वेट उठाकर ओवरऑल दो सिल्वर मेडल नेशनल लेवल पर 7 गोल्ड मेडल, स्टेट लेवल पर जीत कर समाज व देश का नाम रोशन किया है। कुमावत समाज के भामाशाह व पूर्व सरपंच वर्तमान जिला परिषद सदस्य बालूराम कुमावत ने इस होनहार खिलाड़ी दुर्गा कुमावत को अपने गांव शंभूपुरा बुलाकर प्रबुद्ध समाज बंधुओ के समक्ष सम्मान कर 21000 रूपये पुरस्कार राशि अपनी माता तहनाल पूर्व सरपंच तुलसी देवी कुमावत के हाथों दिलवाया। इस अवसर पर दुर्गा कुमावत ने बताया कि परिवार की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वह निरंतर इस गेम में और अच्छा व देश के लिए खेलने पर अपने आप को गोरांवित महसूस कर रही हूं। मुझे मेरे समाज के भामाशाहों द्वारा जो सम्मान सहयोग दिया जा रहा है इससे मुझे ऊर्जा मिल रही है, भविष्य में भी में समाज व देश का नाम रोशन करूंगी तथा एशियन गेम में हिस्सा लेने का प्रयास करूंगी मेरी तैयारी निरंतर जारी रहेगी। इस मौके पर शंभूपुरा में रामस्वरूप कुमावत, डी आर बालू राम कुमावत, सीताराम कुमावत,प्रहलाद कुमावत, चित्र कुमावत राम कुमावत , सहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles